मेलबर्न:महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने चेक खिलाड़ी रेनाटा वोराकोवा को देश में रहने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद भी उनको वापस भेजने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
बता दें, ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने 6 जनवरी को वोराकोवा का वीजा रद्द कर दिया था. 38 साल की वोराकोवा, जो पहले ही मेलबर्न में एक अभ्यास टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं, उनको होटल से हिरासत में लिया गया है, जहां नोवाक जोकोविच मौजूद थे.