कोरसएर-सर-वेवे (स्विट्जरलैंड) : युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने एक बयान में कहा है राष्ट्रीय महासंघों को विश्व चैम्पियनशिप-2020 में हिस्सा लेने के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने के लिए पांच नवंबर तक का समय दिया गया था.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा, "यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने विश्व चैम्पियनशिप-2020 के लिए पैमाने बनाए थे, जिनके मुताबिक पिछले साल आयोजित की गई विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले देशों में से आठ-दस शीर्ष देश इस साल भी हिस्सा लें और पिछली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से 70 प्रतिशत खिलाड़ी इस साल भी भाग लें. कोविड-19 के कारण कई देशों में यातायत संबंधी पाबंदियां हैं, इसलिए इन पैमानों पर खरा उतरना मुमकिन नहीं हो सका."
इनडीविजुअल विश्व कप बेलग्रेड में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का तारीखों का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा। कुल 30 भारवर्गों में होने वाले इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 300,000 स्विस फ्रांस होगी.