WFI Annual Meet Cancelled : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. भाजपा के सांसद और कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 22 जनवरी को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. लेकिन अब इस मीटिंग को अचानक से रद्द कर दिया गया. यह फैसला खेल मंत्रालय के रोक के चलते लिया गया हैं. अब 4 हफ्ते तक इस बैठक का आयोजन नहीं होगा. इस मीटिंग को टालने का फैसला बृजभूषण शरण सिंह द्वारा लिया गया है ऐसा माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक के बाद बृजभूषण अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.
Wrestlers Protest : अयोध्या में आज होने वाली WFI की बैठक रद्द, 4 हफ्तों के लिए टली - WFI Annual Meet cancelled
भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने अयोध्या में रविवार को कुश्ती संघ की कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी. लेकिन अचानक इस बैठक को रद्द कर दिया गया है. कुश्ती संघ की इस मीटिंग को 4 हफ्तों के लिए टाल दिया गया है.
![Wrestlers Protest : अयोध्या में आज होने वाली WFI की बैठक रद्द, 4 हफ्तों के लिए टली Brij Bhushan Sharan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17549357-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
शनिवार को खेल मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी थी. बतादें, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन पर भारतीय कुश्ती संघ के अयध्यक्ष पद को छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है. लेकिन बृजभूषण इस्तीफा देने को राजी नहीं हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा सिंह और WFI पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया है. कुछ पहलवानों ने आरोप लगाया था कि फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी तोमर ने एथलीटों से रिश्वत ली और भ्रष्टाचार में शामिल थे, जिससे उन्हें करोड़ों की संपत्ति बनाने में मदद मिली. इसी के चलते विनोद तोमर को निलंबित किया गया है.
पढ़ें-Umesh Yadav : क्रिकेटर उमेश यादव से 44 लाख रूपये की ठगी, पुलिस ने जांच शुरू की