दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games Selection: एशियन गेम्स में विनेश-बजरंग की डायरेक्ट एंट्री से बढ़ा विवाद, पहलवानों ने जताई नाराजगी, जानिए पूरा मामला - wrestlers questions on wrestlers selection

चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को बिना ट्रायल के एंट्री देने पर दूसरे पहलवान सवाल खड़े कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की तदर्थ समिति के इस फैसले पर पहलवान विशाल कालीरमन, पहलवान अंतिम पंघाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. (wrestlers questions on wrestlers selection)

wrestlers questions on wrestlers selection
एशियन गेम्स में विनेश-बजरंग की डायरेक्ट एंट्री से बढ़ा विवाद

By

Published : Jul 19, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 6:10 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की तदर्थ समिति के द्वारा ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स के लिए बिना ट्रायल सीधे प्रवेश देने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. WFI द्वारा इन दोनों पहलवानों को एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल से छूट दिए जाने पर पहलवान विशाल कालीरमन, पहलवान अंतिम पंघाल समेत कई पहलवान इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:एशियन गेम्स के लिए बिना ट्रायल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को मिली एंट्री, योगेश्वर दत्त ने चयन प्रक्रिया पर खड़े किए सवाल

बजरंग पुनिया को WFI के तदर्थ पैनल द्वारा 2023 एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिए जाने पर पहलवान विशाल कालीरमन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, 'मैं 65 किलोग्राम से कम वर्ग में खेलता हूं और एशियाई खेलों के लिए बजरंग पुनिया को बिना किसी ट्रायल के सीधे प्रवेश दिया गया है. वे एक साल से धरना दे रहे थे, जबकि हम अभ्यास कर रहे थे. कम से कम ट्रायल तो होना ही चाहिए, नहीं तो हम कोर्ट जाने को तैयार हैं. हम कोर्ट में अपील करेंगे. हम 15 साल से अभ्यास कर रहे हैं. अगर बजरंग पुनिया इनकार करते हैं कि वह एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे तभी किसी और को मौका मिलेगा.'

वहीं, विनेश फोगट को WFI के तदर्थ पैनल द्वारा 2023 एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिए जाने पर हिसार की रहने वाली महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, 'एशियाई खेलों में विनेश फोगाट को सीधे भेजा जा रहा है. उन्होंने एक साल से कोई अभ्यास नहीं किया है. मैंने 2022 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. एशियाई खेलों में जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप लड़ेंगे और जो वहां जीतेगा वही ओलंपिक में जाएगा तो हमारी मेहनत का क्या होगा. हमें यह जानना है कि उन्हें किस बेस पर भेजा जा रहा है?'

ये भी पढ़ें:WFI तदर्थ समिति ने बजरंग, विनेश को बिना ट्रॉयल एशियाई खेलों में सीधा प्रवेश दिया

बता दें कि, बजरंग पुनिया 65 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश करते हैं. वह WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले 6 पहलवानों में से एक हैं. बजरंग इस समय किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल में प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं. ऐसे में बिना ट्रायल इन दोनों पहलवानों को डायरेक्ट एंट्री देने पर विवाद बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details