दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इनामी राशि कटने पर भड़के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश, ट्वीट करके ये लिखा - कॉमनवेल्थ गेम्स

हरियाणा से कई ऐसे खिलाड़ी निकलकर आए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है लेकिन अब वही खिलाड़ी सरकार के फैसले से नाखुश हैं. आपके बता दें कि हरियाणा के जिन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ-साथ एशियन गेम्स में मेडल जीते थे, उनकी कॉमनवेल्थ गेम्स की इनामी राशि आधी कर दी गई है.

Bajrang Punia

By

Published : Jun 26, 2019, 5:46 PM IST

हैदराबाद : जैसे ही खिलाड़ियों के खाते में एशियन गेम्स की राशि आई. इसके बाद से पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत अन्य खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है. विनेश फोगाट ने इनामी राशि का चेक सरकार को लौटाने की बात कही तो बजरंग पूनिया ने इसे खिलाड़ियों का अपमान बताया.

आपको बता दें कि सरकार ने ये राशि किसी सम्मान समारोह की बजाए सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की है. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स एक ही साल 2018 में हुए थे. दोनों प्रतियोगिताओं में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, नीरज चोपड़ा, अमित पंघाल, संजीव राजपूत, विकास कृष्ण समेत कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे.बजरंग, विनेश और नीरज चोपड़ा के दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल थे, बाकी खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड तो एशियाड में सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स की इनामी राशि डेढ़ करोड़ रुपये पहले ही इन खिलाड़ियों के खाते में डाल दी थी.
सोमवार को कई खिलाड़ियों के खाते में एशियन गेम्स की कुछ इनामी राशि के नाम पर 75 लाख रुपये डाले गए. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने खाते में राशि आने की पुष्टि की.



ये नियम बता रहे हैं अफसर



विनेश और बजरंग ने खाते में राशि की कटौती पर अधिकारियों ने बताया कि एक साल में कोई भी खिलाड़ी एक से ज्यादा मेडल जीतता है तो उसे सबसे बड़े मेडल की पूरी इनामी राशि दी जाएगी. उसके बाद दूसरे मेडल पर 50 प्रतिशत, तीसरे मेडल पर 25 प्रतिशत और उसके बाद मेडल जीतने पर कोई इनामी राशि नहीं मिलेगी.

एशियन गेम्स को सबसे बड़ा मानते हुए उसके मेडल पर सबसे ज्यादा तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे और कॉमनवेल्थ गेम्स के 75 लाख रुपये काट लिए गए हैं. इस पर खिलाड़ियों का कहना है कि ये नियम केवल चैंपियनशिप पर लागू होता है. गेम्स के लिए ऐसा कोई नियम अभी तक नहीं था, अब अचानक ऐसा नियम बताया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी

सरकार ने पिछले 4 साल से खिलाड़ी सम्मान समारोह नहीं आयोजित किया था. वहीं इस बार तय हुआ था कि सरकार पंचकूला में एक सम्मान आयोजित कर सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी लेकिन सरकार ने ये समारोह ये कहकर रद्द कर दिया था कि इतने खिलाड़ियों को एक साथ एक दिन में सम्मानित नहीं किया जा सकता. इसलिए इनामी राशि उनके अकाउंट में भेजी जाएगी. बवाल तब हुआ जब खिलाड़ियों के अकाउंट में इनामी राशि आधी आई. जिसके बाद से खिलाड़ी सरकार से खासे नाराज नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details