नई दिल्ली :भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर शीर्ष पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह महासंघ के कार्यों से अलग रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे. जांच कमेटी चार सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी.
दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं. यह फैसला आईओए की कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिया गया. इस बैठक में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे के अलावा अभिनव बिंद्रा और योगेश्वर जैसे खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. शिवा केशवन विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें :Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कांफ्रेंस रद्द, अब 22 जनवरी को अयोध्या में देंगे जवाब