दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपियन विनेश फोगट परिजन के साथ मिलीं PM मोदी से - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय कुश्ती टीम की सदस्य रहीं विनेश फोगट काफी विवादों में रही हैं. क्वार्टर फाइनल में वह हार गई थीं. विनेश पर बदसलूकी के भी आरोप लगे थे. उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस से इनकार कर दिया था.

Wrestler Vinesh Phogat  Prime Minister Narendra Modi  Phogat calls on Modi  भारतीय पहलवान विनेश फोगट  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  टोक्यो ओलंपिक 2020  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात  विनेश ने ट्वीट किया
Sports News in Hindi

By

Published : Oct 18, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली:हाल ही में कोहनी की सर्जरी करवाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने सोमवार को परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. टोक्यो ओलंपिक 2020 में यह 27 साल की पहलवान आश्चर्यजनक रूप से पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं. वह इन खेलों में भारत की ओर से सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक थीं.

विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता विनेश उन खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक से पहले और उसके बाद बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें:सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप मंगलवार से, सीनियर चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से

विनेश ने ट्वीट किया, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आज बहुत अच्छी मुलाकात हुई. खेल के प्रति उनका उत्साह और प्रेम वास्तव में असीम है. खिलाड़ियों के लिए आपकी चिंता से वास्तव में प्रभावित हूं. मुझसे और मेरे परिवार के साथ बातचीत करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर.

ट्विटर पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में विनेश अपनी मां और भाई के साथ प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रही हैं. विनेश ने कमजोरी की शिकायत करते हुए हाल ही में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल को बीच में ही छोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details