नई दिल्ली :ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट में चल रहे मामले में दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को स्वास्थ्य कारणों से एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ के साथ मारपीट करने का आरोप था, जिसमें उनकी मौत हो गयी थी. इसीलिए सुशील कुमार पर पीट-पीटकर हत्या करने का मुकदमा चल रहा है.
मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जिसमें उनके फटे लिगामेंट और 26 जुलाई को होने वाली सर्जरी के कारण उनको जमानत दी जा रही है. सुशील कुमार 2 जून, 2021 से ही न्यायिक हिरासत में रखे गए हैं.
मामले में न्यायाधीश ने कहा-
"आवेदक या आरोपी की वर्तमान चिकित्सीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उसे 23 जुलाई से 30 जुलाई तक एक सप्ताह की अवधि के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जाता है.
इस दौरान अदालत ने कुमार को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतें भरने के आदेश देते हुए कहा कि मामले में संबंधित जेल अधीक्षक के कार्यालय से एक मेडिकल स्थिति रिपोर्ट भी मांगी गई थी. इसके साथ -साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिससे पता चलता है कि आवेदक सुशील कुमार को सफदरजंग अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में भी भेजा गया था और उनको उपचार की जरूरत है. साथ ही उनकी वैकल्पिक सर्जरी भी की जानी है.