नई दिल्ली:एक अजीब घटना सामने आई है. पहलवान सतेंदर मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल के दौरान 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना मुकाबला हारने के बाद एक रेफरी को मुक्का मार दिया, जिसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने मंगलवार को उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. प्रतिद्वंद्वी मोहित से अपना मुकाबला हारने के बाद सतेंदर ने निराशा में रेफरी को मुक्का मार दिया.
डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने स्पोर्ट्स तक को बताया, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ट्रायल मुकाबले के दौरान स्थल पर मौजूद थे. उन्होंने सतेंदर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.