नई दिल्ली :पहलवान नरसिंह यादव की शुक्रवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे उनकी सर्बिया में आगामी विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि हो गयी.
चार साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रहे नरसिंह ने भारतीय टीम में 74 किग्रा में जितेंदर किन्हा की जगह ली थी लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके भाग लेने पर संदेह बन गया था.
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पुष्टि की कि वह 14 दिसंबर को पुरूष फ्रीस्टाइल टीम के साथ बेलग्रेड जाएंगे.
नरसिंह ने कहा, "मुझे सिर्फ हल्की सी सर्दी थी, कोई बुखार या वायरस के अन्य लक्षण नहीं थे इसलिए मैं जानता था कि यह (जांच) नेगेटिव आएगी. मैं इस टूर्नामेंट के लिये अच्छी तरह ट्रेनिंग कर रहा था. हम सर्बिया में अच्छा करेंगे."
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवान इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे लेकिन नरसिंह के लिए 12 से 18 दिसंबर तक होने वाला विश्व कप काफी अहमियत रखता है.