दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुशील को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने इस मामले में सुशील से गहन पूछताछ के लिए 12 दिनों की हिरासत की मांग की थी. हालांकि अदालत ने सुशील को छह दिनों की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.

Wrestler Sushil Kumar
Wrestler Sushil Kumar

By

Published : May 24, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में एक अन्य पहलवान की हत्या के मामले में छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला दिया. पुलिस ने अदालत के अंदर सुशील से पूछताछ की और फिर 12 दिनों की हिरासत में लेने की मांग की. डेप्यूटी मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सुशील और सह आरोपी अजय को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा.

अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए और उन्होंने कुछ सीसीटीवी फुटेज, हत्या के लिए कथित रूप से इस्तेमाल किए गए हथियार और मोबाइल फोन पेश किए.

सुशील कुमार इस मामले में नाम आने के बाद से ही फरार चल रहे थे. पुलिस के अनुसार सुशील और उनके सहयोगियों ने चार मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ और उनके दो दोस्त सोनू तथा अमित कुमार पर कथित रूप से हमला किया था जिसके बाद गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी.

सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सुशील से गहन पूछताछ के लिए 12 दिनों की हिरासत की मांग की थी. हालांकि अदालत ने सुशील को छह दिनों की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.

पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सुशील की अंतरिम जमानत की याचिका को चुनौती दी थी जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया कि सागर की मौत डंडे की पिटाई के कारण हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details