नई दिल्ली:अगले महीने सोफिया में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए संदीप सिंह मान (74 किग्रा) की जगह पूर्व एशियाई चैंपियन अमित धनखड़ को शामिल किया गया है. धनखड़, इस महीने की शुरूआत में नेशनल ट्रायल्स में दूसरे नंबर पर रहे थे और अब वह छह से नौ मई तक सोफिया में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में मान की जगह लेंगे.
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, "21 वर्षीय मान से हमें काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने एशियाई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय ट्रायल जीता था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. चूंकि ट्रायल का एक और दौर आयोजित करने का समय नहीं है, इसलिए हमने धनखड़ को उस क्वॉलिफायर के लिए चुना, जो टोक्यो ओलंपिक के लिए कट पाने का आखिरी टूर्नामेंट है."
डब्ल्यूएफआई ने पुरुषों के 97 किग्रा और 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पधार्ओं में कोई बदलाव नहीं किया है. 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सुमित मलिक उतरेंगे.