दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटे पहलवान बजरंग पूनिया, ओलंपिक खेलों पर देंगे पूरा ध्यान

ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को घोषणा की कि वो जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले खेलों तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर रहे हैं.

Wrestler Bajrang Punia
Wrestler Bajrang Punia

By

Published : Mar 1, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को आज से बंद कर रहा हूं. अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी… उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे… जय हिंद.''

बजरंग ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में कोटा हासिल करके ओलंपिक में जगह बनायी थी। वह अमेरिका में एक महीने के शिविर में भाग लेकर हाल में स्वदेश लौटे थे. यह 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार से इटली में विश्व कुश्ती की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भाग लेगा.

65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले बजरंग पुनिया ने सितंबर 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा अर्जित किया. उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय आयोजन फरवरी 2020 में नई दिल्ली में एशियन सीनियर चैंपियनशिप में हुआ था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट: विनेश फोगाट ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराया, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

उन्होंने कहा, "मैं मार्च में रोम रैंकिंग सीरीज के आयोजन में अपनी वापसी की योजना बना रहा हूं और कजाकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद इसका पालन करूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details