चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगट ने बुधवार को हरियाणा के खेल विभाग के उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर राज्य के उपचुनावों में मैदान में उतरने की संभावना है.
उन्होंने इस्तीफे के बाद मीडिया से कहा, "मैं राज्य में बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव के अलावा बिहार के विधानसभा चुनाव अभियान में भी सक्रिय हिस्सा लेने जा रही हूं."