मुंबई: गोल्फ खिलाड़ी तवेशा मलिक ने साल 2020 की दमदार शुरुआत की है और स्थानीय खिलाड़ी अनन्या दातर के साथ हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के दूसरे चरण के पहले दिन बुधवार का अंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहते हुए किया है.
दोनों ने बॉम्बे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लब (बीपीजीसी) में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले दिन वन ओवर 71 का स्कोर किया. इस कोर्स का पार स्कोर 70 है.
तवेशा ने तीन बर्डी और चार बोगी लगाईं जबकि अनन्या ने दो बर्डी और तीन बोगी लगाईं.
नेहा त्रिपाठी (72) तीसरे स्थान पर रहीं जबकि सानिया शर्मा 73 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहीं.
वहीं दूसरी ओर अबु धाबी गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रही एचएसबीसी चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार युवा शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया पर होगा.
ये तीनों इस टूर्नामेंट से नए साल में अच्छी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. 2019 के आखिरी टूर्नामेंट मॉरीशस ओपन में ये तीनों खिलाड़ी कट भी हासिल नहीं कर सके थे.ये भी पढ़े- खिलाड़ियों से रिजिजू-शेट्टी की अपील, नशा मुक्त खेल संस्कृति विकसीत करने को कहाअब तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत पर होंगी.एसएसपी चौरसियाएसएसपी चौरसियाइस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 ब्रूक्स कोएप्का भी हिस्सा ले रहे हैं.