नई दिल्ली :ओडिशा के राउरकेला (Rourkela) में विश्व का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम (World largest Hockey Stadium ) न कर तैयार है. आगामी 13 जनवरी से हॉकी विश्व कप के मुकाबले इसमें खेले जाऐंगे. स्टेडियम का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा. इसमें हॉकी का पहला मैच झारखंड और ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम के बीच खेला जाएगा. इस स्टेडियम का नाम देश के महान जनजातीय नायक और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के नाम पर रखा गया है.
बिरसा मुंडा की जन्मभूमि और कर्मक्षेत्र झारखंड रहा है, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनके उलगुलान (क्रांति) की चेतना देश के कई हिस्सों में फैली थी. जनजातीय समाज में उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. राउरकेला में निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम उन्हीं की स्मृतियों को समर्पित है. 15 एकड़ में फैला यह स्टेडियम दुनिया का पहला इको फ्रेंडली हॉकी स्टेडियम है.
स्टेडियम में 27 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. स्टेडियम की खासियत यह है कि यहां हर सीट की बनावट ऐसी है कि दर्शक दुनिया के किसी भी स्टेडियम के मुकाबले मैदान के ज्यादा करीब होंगे. स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच और चेंजिंग रूम को जोड़ने के लिए टनल बनाई गई है. फिटनेस सेंटर, रिकवरी केंद्र और पिच के पास हाइड्रोथेरेपी पूल बनाया गया है.