दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Youth Skills Day 2021: बड़ा सवाल ! सबसे बड़ी युवा आबादी फिर भी फिसड्डी, क्यों ? - World Youth Skills Day 2021

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) से उम्मीद है कि खेलों के इस सबसे बड़े आयोजन में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. आइए, विश्व युवा कौशल दिवस 2021 (World Youth Skills Day 2021) पर जानते हैं कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में खिलाड़ियों को अपना कौशल विकसित करने के लिए हकीकत में क्या खेल सुविधाएं हैं ?

youth day special, World Youth Skills Day 2021
विश्व युवा कौशल दिवस 2021

By

Published : Jul 15, 2021, 6:03 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) एक हफ्ते बाद यानी 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से उम्मीद है कि खेलों के इस सबसे बड़े आयोजन में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. उम्मीद सही भी है और होनी भी चाहिए. लेकिन उम्मीद करने से पहले एक लाजिमी सवाल है कि क्या इन युवा खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने के लिए जरूरी सुविधाएं भी ​सरकारों की ओर से दी जाती हैं ? आइए, विश्व युवा कौशल दिवस 2021 (World Youth Skills Day 2021) पर जानते हैं कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में खिलाड़ियों के लिए हकीकत में क्या खेल सुविधाएं हैं, जो उनके कौशल को निखारने में कारगर हैं...

विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों के आयोजन में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, दीपिका कुमारी, पीवी सिंधु, अमित पंघाल और वी रेवती जैसे खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. पर एक दिलचस्प बात ये है कि ओलंपिक में भाग लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों के अब तक के सफर पर ध्यान दिया जाय, तो इन्हें जरूरी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है. इनमें एक चर्चित नाम तमिलनाडु की एथलीट वी रेवती (V Revathi) का है. रेवती के पास शुरुआती दिनों में जूते तक नहीं थे.

बड़े आयोजनों में ये हैं फिसड्डी होने के कारण

बड़ी युवा आबादी होने के बावजूद अभी तक ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में भारत के फिसड्डी होने का सबसे बड़ा कारण स्कूली स्तर पर बच्चों में खेल प्रोत्साहन का अभाव है. देश में शिक्षा प्रणाली भी ऐसी है, जहां स्कूलों में खेल सिर्फ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के अंर्तगत आते हैं, ताकि अच्छी नौकरी के लिए बायोडाटा थोड़ा अच्छा बन सके. चीन, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में युवाओं में खेल कौशल निखारने के लिए बचपन से ही विशेष ध्यान दिया जाता है, जो कि भारत की तरह सिर्फ कागजों पर नहीं होता. इन देशों में योजनाओं की समय-समय पर निष्पक्ष पड़ताल होती है. यही वजह है कि इन देशों के खिलाड़ी ओलंपिक (Olympics) जैसे बड़े खेल आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और पदकों की तालिका में शीर्ष पर कायम रहते हैं.

कम उम्र में हो जाता है चयन

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में स्कूल के स्तर पर ही खेलों में रुचि दिखाने वाली प्रतिभाओं का चयन हो जाता है. इन युवा प्रतिभाओं को जैसे ही नेशनल सेंटर में दाखिल किया जाता है. उसके बाद से ही इन्हें अपनी स्किल को निखारने के लिए आवश्यक सुविधाओं के बारे में किसी तरह की चिंता नहीं करनी होती, क्योंकि इनकी जिम्मेदारी को पूरी तरह से सरकार उठाती है और वह अपनी जवाबदेही भी तय करती है. यहां तक कि इन्हें अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी नहीं सोचना पड़ता. वहीं बात स्वदेश भारत की करें, तो हकीकत ये है कि ज्यादातर खिलाड़ियों को अपनी स्किल को निखारने के लिए और खेल की कीमत पर शिक्षा का ध्यान भी खुद ही देना होता है.

उपखण्ड स्तर पर स्थापित किए जाएं खेल स्कूल

खेलों के जानकार कहते हैं कि वक्त की मांग हैं कि देश में हर तहसील या उपखण्ड स्तर पर खेल स्कूल स्थापित किए जाएं, वहां खेलों के बारे में अलग से पढ़ाई हो और बाकि पढ़ाई का ज्यादा बोझ न हो. इन स्कूलों में ऐसे अत्याधुनिक खेल परिसरों का निर्माण किया जाए, जहां खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध हो, जैसी अमेरिका, चीन तथा रूस जैसे खेलों में अग्रणी देशों के खिलाड़ियों को मिलती है.

इन देशों की तरह से अगर हम 10-11 साल के बच्चों को लेकर तैयारी करेंगे तो बहुत जल्दी परिणाम मिलेंगे. आज क्रिकेट, बैडमिंटन और हॉकी जैसे खेलों में लीग प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, क्यों न इस लीग प्रणाली को शेष भारतीय खेलों में भी प्रयुक्त किया जाए, जिससे भविष्य में अन्य खेल के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और आर्थिक स्थिरता मिल सके.

तीन सबसे अधिक आबादी वाले देश और ओलंपिक

चीन, भारत और अमेरिका दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश हैं. भारत और चीन की आबादी में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन तीसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका की आबादी सिर्फ 33 करोड़ के लगभग है. लेकिन युवाओं की आबादी भारत में सबसे अधिक है. इन तीनों देशों में युवाओं की आबादी की ही तरह ओलंपिक में प्रदर्शन में भी बहुत अंतर नजर आता है. भारत में युवा तो सबसे अधिक हैं लेकिन ओलंपिक पदकों के मामले में भारत बहुत नीची पायदान पर है.

कुल आबादी युवा आबादी
दुनिया 779 करोड़ 121 करोड़
भारत 138 करोड़ 25 करोड़
चीन 144 करोड़ 17 करोड़
अमेरिका 33 करोड़ 4.4 करोड़
रियो ओलंपिक 2016
देश मेडल
भारत 02
चीन 70
अमेरिका 121
लंदन ओलंपिक 2012
देश मेडल
भारत 06
चीन 91
अमेरिका 104

जानें केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय की योजनाओं के बारे में

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना

ये योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की परिणाम आधारित कौशल प्रशिक्षण योजना है. इस कौशल प्रमाणीकरण और इनाम योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को परिणाम के आधार पर कौशल प्रशिक्षण लेने और अपनी आजीविका कमाने के लिए सक्षम बनाना है. आप प्रमुख विशेषताओं, मूल्यांकन, प्रशिक्षण केन्द्रों आदि के रूप में इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय खेल प्राधिकरण की आएं और खेलें योजना

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिल्ली और विश्वभर में प्रदान की जा रही खेल संबंधी सुविधाओं के समुचित उपयोग के लिए आएं और खेलें योजना को शुरू किया गया है. योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वित एसएआई खेल संबंधी केंद्रों के माध्यम से स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है.

राष्ट्रीय युवा कॉर्प्स योजना

युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय युवा कॉर्प्स योजना शुरू की गई है जिससे राष्ट्र निर्माण की भावना रखने वाले अनुशासित और समर्पित युवाओं का एक समूह गठित किया जा सके. इसके अलावा भी मुद्रा योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना जैसी पहल युवाओं को मद्देनजर शुरू की गई हैं लेकिन उनका असर उस व्यापक स्तर पर नहीं दिखता जिसके लिए उनकी शुरुआत की गई थी.

युवा भारत लेकिन बेरोजगार भारत

भारत युवाओं का देश तो है लेकिन यहां युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. किसी भी देश की जनसंख्या प्रकृति में ऐसे अवसर आते हैं जब युवाओं की आबादी सर्वाधिक होती है. भारत में भी वही दौर है, जहां इस वक्त दुनिया की युवा आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा रहता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में करीब 42 करोड़ युवा थे जबकि 2021 में युवाओं की आबादी 47 करोड़ और 2031 तक करीब 49 करोड़ तक होने का अनुमान है.

युवा किसी भी देश की ताकत होते हैं और भारत के पास ये ताकत इस समय प्रचूर मात्रा में है. लेकिन सवाल है कि क्या उस ताकत का इस्तेमाल हो पा रहा है. दरअसल जैसे-जैसे देश में युवाओं की तादाद बढ़ रही है वैसे-वैसे रोजगार के मौके कम हो रहे हैं. मंदी और कोरोना संक्रमण के चलते हालात और भी बदतर हो रहे हैं. अप्रैल 2021 मं जो बेरोजगारी दर 7.97 फीसदी थी वो मई 2021 में 11.9 हो गई. बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद हालात और भी बिगड़ गए. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक इस दौरान करीब 11.3 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए.

सरकार के पास योजनाएं तो हैं लेकिन वो इतनी बड़ी आबादी के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. ऐसे में सरकार को सबसे पहले शिक्षा और फिर प्रशिक्षण, कौशल विकास की ओर ध्यान देना होगा ताकि युवा रोजगार लेने की बजाय देने वाला बने. सरकारें भले रोजगार दने और युवाओं सशक्त करने के लाख दावे कर ले लेकिन उंगलियों पर गिने जाने वाले पदों के लिए जब लाखों आवेदन आते हैं या चपरासी की नौकरी के लिए भी जब लाखों डिग्रीधारियों के आवेदन पहुंचते हैं तो हालात खुद-ब-खुद बयां हो जाते हैं. ऐसे में इस युवा आबादी को खेल से लेकर विज्ञान और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में अपनी ताकत बनाने के लिए सरकार को नीति और नीयत दोनों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिये भारतीय रुपये के सिंबल से जुड़ी हर बात

Last Updated : Jul 15, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details