दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व युवा शतरंज : प्राग्ना, आर्यन U-18 वर्ग में टॉप पर

भारत के आर. प्राग्ना और दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पिनयनशिप में अपने-अपने वर्ग में खिताब की दौड़ में खुद को बरकरार रखा हुआ है.

Chess

By

Published : Oct 7, 2019, 4:54 PM IST

मुम्बई :भारत के आर. प्राग्ना ने एक कठिन ड्रॉ और दिव्या देशमुख ने एक शानदार जीत के साथ वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पिनयनशिप में रविवार को खुद को अपने-अपने वर्ग में खिताब की दौड़ में बरकरार रखा है. ग्रैंड मास्टर प्राग्ना ने छठे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए अपनी शानदार डिफेंसिव ताकत दिखाकर ईरान के आर्यन घोलोमी को U-18 ओपन कटेगरी में बराबरी पर रोकते हुए आधा अंक अर्जित किया और पांच अंकों के साथ आर्यन के साथ टॉप पर कायम हैं. दोनों के बीच का मुकाबला 39 मूव्स तक चला.

विश्व युवा शतरंज

देश के अन्य ग्रैंड मास्टर पी. इनियान ने जर्मनी के वालेनटिन बुकेल्स के साथ ड्रॉ खेला. दोनों के बीच का मुकाबला काफी रोचक रहा. 50 मूव्स के बाद दोनों ने अंक बांटना स्वीकार किया. दोनों के खाते में 4.5-4.5 अंक हैं और दोनों लीडरबोर्ड पर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

डब्ल्यूआईएम दिव्या ने U-14 कटेगरी में कजाकिस्तान की लिया के. को हराते हुए अपने अंकों की संख्या 4.5 कर ली है. वह लीडरबोर्ड पर भारत की रक्षिता रवि, हॉलैंड की एलिन रोएबर्स और डब्ल्यूएफएम रूस की एकातेरिना एन. के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

रविवार को टूर्नामेंट के सभी टॉप सीड अर्मेनिया के जीएम शांत एस. (U-18 ओपन), रूस की पोलिना एस. (U-18 गलर्स), आईएम मोके हैंस (U-16 ओपन), डब्ल्यूसीएम लेया गुरिफुलिना (U-16 गलर्स), एफएम श्रीसवान एम, (U-14 ओपन) और दिव्या ने पूरे अंक अर्जित किए.

शांत ने U-18 ओपन कटेगरी में कजाकिस्तान के एफएम रमाजेन जेड. को हराया. अब उनके खाते में 4.5 अंक हैं और वह इनियान के साथ काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रहे हैं.

U-16 ओपन कटेगरी में भारत के उम्मीद सीएम आरोनयाक घोष को रूस के आईएम स्टीफान पी. से ड्रॉ खेलना पड़ा. घोष के ड्रॉ के कारण रूस के आईएम रुडिक माकारियान 5.5 अंकों के साथ अकेले लीड पर हैं. रुडिक ने हालांकि ईरान के एफएम आर्ष धागली को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details