दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूथ मुक्केबाजी : बेबी चानू सहित 6 भारतीय क्वार्टर फाइनल में - बेबी चानू

एड्रियाट्रिक पर्ल टूर्नामेंट में हाल में स्वर्ण पदक जीतने वाली चानू ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली. चानू इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सातवीं भारतीय महिला मुक्केबाज हैं.

Baby Chanu
Baby Chanu

By

Published : Apr 17, 2021, 4:44 PM IST

कील (पोलैंड):साल 2019 की एशियन यूथ चैंपियन बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा) ने एस्तोनिया की डियाना गोरिसनाजा को हराकर यहां जारी एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को प्रवेश कर लिया.

एड्रियाट्रिक पर्ल टूर्नामेंट में हाल में स्वर्ण पदक जीतने वाली चानू ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली. चानू इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सातवीं भारतीय महिला मुक्केबाज हैं.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अन्य छह भारतीय महिला मुक्केबाजों में पूनम (57 किग्रा), विंका (60 किग्रा), अरुंधति (69 किग्रा), सनमचा थोचोम (75 किग्रा), खुशी (81 किग्रा) और अल्फिया (81 किग्रा) हैं.

पुरुष वर्ग में, अंकित नरवाल (64 किग्रा) ने शानदार फुटवर्क और ताकत दिखाते हुए उज्बेकिस्तान के अखमदजान अखामेदोव को कड़ी टक्कर दी और 5-0 से जीत दर्ज की.

एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया और रवि दहिया

75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग में मनीष ने इजराइल के डैनियल इलुशोनोक को हराया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4-1 से मात दी। अंकित और मनीष दोनों प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

एक अन्य भारतीय जुगनू (91 किग्रा) को हालांकि अंतिम 16 के मुकाबले में 1-4 से हंगरी के लेवेंटे किस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details