दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Wrestling Championship: योगेश्वर दत्त ने बजरंग के मैच में अंपायरिंग पर उठाए सवाल - योगेश्वर दत्त

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बजरंग पुनिया के सेमीफाइनल में हार के बाद उनके कोच योगेश्वर दत्त ने इस मैच के अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए हैं. योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'बजंरग और नियाज का सेमीफाइनल मैच देखकर कोई भी सही या गलत का फर्क बता सकता है.

Yogeshwar Dutt

By

Published : Sep 20, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद बजरंग अंपायरिंग से काफी निराश थे और अब उनके कोच योगेश्वर दत्त ने भी अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए हैं. पुनिया को गुरुवार को 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी दौलत नियाजवेकोव से मात खानी पड़ी. दोनों का स्कोर हालांकि 9-9 था लेकिन चार अंक के दाव के कारण दौलत के हिस्से जीत आई.

मुकाबले के दौरान बजरंग मैट चेयरमैन से कह रह थे कि वे स्थानीय खिलाड़ी के खिलाफ फाउल को लेकर एक्शन लें क्योंकि उन्होंने चेहरे पर वार, कपड़े खिंचना जैसे कई फाउल किए थे.

योगेश्वर दत्त का ट्वीट

योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'बजंरग और नियाज का सेमीफाइनल मैच देखकर कोई भी सही या गलत का फर्क बता सकता है. फिर वहां बैठे अंपायर को ये क्यूं नहीं दिखा? इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी लापरवाही? कजाकिस्तान बहुत ही गलत तरीके से खेल रहा था ये सबने देखा.'

पूर्व ओलम्पिक पहलवान और अल्टीमेट चैम्पियन बेन एस्करेन ने ट्वीट किया, 'बजंरग के साथ बुरा हुआ. दत्त ने जब देखा तब उन्हें धोखेबाजी का पता चल गया था.'

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details