नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने ये पदक ग्रीस की मारिया प्रोलोवरकी को 4-1 से हराकर हासिल किया.
World Wrestling Championship: विनेश फोगाट ने जीता कांस्य पदक, पूजा ढांडा भी सेमीफाइनल में - विनेश फोगाट
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट ने ग्रीस की मारिया प्रोलोवरकी को 4-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला पहलवान पूजा ढांडा (59 किग्रा) भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
vinesh phogat
इससे पहले विनेश फोगाट (50 किग्रा) ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने भार वर्ग के रेपचेज राउंड-2 मुकाबले में अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट को हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई और टोक्यो के लिए टिकट पक्का किया. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय रेसलर बनी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:26 AM IST