दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : दूसरे दौर में हारे प्रवीण राणा, करण को मिली हार, सुमित मलिक चैम्पियनशिप से बाहर - Karan news

भारत के पहलवान प्रवीण राणा विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हारे. सुमित मलिक चैम्पियनशिप से बाहर हो गए है.

sUMIT

By

Published : Sep 20, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:09 AM IST

नूर सुल्तान : भारत के पहलवान प्रवीण राणा को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. राणा ने प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत करते हुए 92 किग्रा वर्ग के पहले दौर में दमदार जीत दर्ज की थी. दूसरे दौर में हालांकि, उन्हें यूक्रेन के लिउबोमेयर सगालीकुक ने 8-0 के बड़े अंतर से मात दी.

सुमित मलिक चैम्पियनशिप से बाहर

मुकाबले की शुरुआत से ही राणा पेरशानी में नजर आए और पहले राउंड में 0-6 से पीछे रहे. राणा को मुकाबले के दूसरे राउंड में भी वापसी करने का मौका नहीं मिला.

करण भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें 70 किग्रा वर्ग के पहले दौर में उज्बेकिस्तान के इख्तियार नवरुजोव ने 7-0 के बड़े अंतर से हराया।

वहीं भारत के पहलवान सुमित मलिक यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सुमित को पुरुषों के 125 किग्रा वर्ग में दो बार के यूरोपीय चैम्पियन हंगरी के डेनिल लिगेटी से मात मिली थी. हार झेलने बावजूद सुमित को रेपचेज दौर में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन लिगेटी फाइनल में पहुंचने से पहले ही हार गए और भारतीय खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.

लिगेटी को प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के खासानबोय राखिमोव ने 5-0 से पराजित किया. इससे पहले, हंगरी के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुमित को आसानी से 2-0 से हराया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details