बेलग्रेड:भारतीय ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया (Ravi Dahiya) 57 किग्रा क्वालीफिकेशन दौर में हार गए. रवि उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुलाएव (Gulomjon Abdullaev) से हारकर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championship) में पदक की दौड़ से बाहर हो गए.
वहीं नवीन ने 70 किग्रा के रेपेशाज के शुरूआती दौर में उज्बेकिस्तान के दुनिया के चौथे नंबर के सिरबाज तलगट को 11-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्रवेश किया. दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान दहिया एकतरफा मुकाबले में अब्दुलाएव से तकनीकी श्रेष्ठता (0-10) से हार गए. दहिया ब्रॉन्ज मेडल के रेपेशाज दौर में नहीं खेलेंगे क्योंकि अब्दुलाएव अल्बानिया के पहलवान जेलिमखान अबाकारोव से हार गए.
यह भी पढ़ें:Davis Cup: ऑगर अलियासिम से हारे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज
वहीं नवीन की जीत ने सीधे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के मैच में पहुंचा दिया क्योंकि उनके अगले दौर का प्रतिद्वंद्वी इलियास बेकबुलातोव (उज्बेकिस्तान) चोट के कारण नहीं खेल सका. दहिया ने पहले दौर में रोमानिया के राजवान मरियन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था. वह दुनिया के 30वें नंबर के अब्दुलाएव से बीते समय में भी कई बार हार चुके हैं.
वहीं अब्दुलाएव ने फरवरी में इस्तांबुल में (यासर डोगू 2022) यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में दहिया से मिली हार का बदला चुकता किया. उज्बेकिस्तान का पहलवान हालांकि अबाकारोव के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सका. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन नवीन का सामना शुक्रवार रात को ब्रॉन्ज मेडल के मैच में अर्नाजार अकमातालिएव से होगा.