दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला शतरंज चैंपियनशिप: भारत और कजाखस्तान ने क्वार्टर फाइनल का पहला मैच ड्रा खेला - खेल समाचार

भारत ने फिडे World Women Team Chess Championship में कजाखस्तान के खिलाफ गुरुवार को Quarter final का पहला मैच 2-2 से ड्रा खेला.

World Women Chess Championship  India and Kazakhstan  India and Kazakhstan draw first match  Chess Championship  खेल समाचार  Game Chess India
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप

By

Published : Sep 30, 2021, 10:37 PM IST

सिटगेस (स्पेन):भारत ने फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनिशप में कजाखस्तान के खिलाफ गुरुवार को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच 2-2 से ड्रा खेला.

भारत की नंबर खिलाड़ी डी हरिका ने झानसाया अब्दुमलिक के साथ शीर्ष बोर्ड पर जबकि आर वैशाली ने दिनारा सादुकासोवा के खिलाफ दूसरे बोर्ड पर बाजी ड्रा खेली.

भक्ति कुलकर्णी तीसरे बोर्ड पर मेरूरत कामलिदेनोवा से हार गईं. लेकिन मैरी एन गोम्स ने चौथे बोर्ड गुलमीरा दौलेतोवा को 85 चाल में हराकर स्कोर बराबर किया.

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी

क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों रूस ने पहले मैच में अमेरिका को 4-0 से, आर्मेनिया ने यूक्रेन को 3-1 और जार्जिया ने अजरबेजान को 3.5-0.5 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details