उलान उडे (रूस) :भारत की जमुना बोरो ने शुक्रवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का विजयी आगाज किया है. पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहीं जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर के मैच में मंगोलिया की इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से मात दी.
इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की यह मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.
विश्व महिला मुक्केबाजी : जमुना बोरो का विजयी पदार्पण, इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से हराया - मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
रूस के उलान उडे में जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने डेब्यू मुकाबले में भारत की जमुना बोरो ने विजयी आगाज किया है. उन्होंने इस मैच में मंगोलिया की इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से हराया है.
januma boro
यह भी पढ़ें- Happy B'day : आंखों में क्रिकेट का सपना सजाए दिल्ली के गुरुद्वारे में काटी थीं कई रातें, आज 22 साल के हुए ऋषभ पंत
अगले मैच में जमुना का सामना पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद सफोउह से 9 अक्टूबर को होगा.