दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब मैरीकॉम के बाद मंजू रानी ने भी किया पदक पक्का, पहुंची सेमीफाइनल में

भारत की महिला मुक्केबाज मंजू रानी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. मंजू से पहले भारतीय दिग्गज बॉकसर मैरी कॉम ने भी 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फाइनल में जगह बनाई. मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात देकर पदक पक्का कर लिया है.

manju

By

Published : Oct 10, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 5:11 PM IST

उलान उदे :भारत की महिला मुक्केबाज मंजू रानी ने गुरुवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. मंजू से पहले भारतीय दिग्गज बॉकसर मैरी कॉम ने भी 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फाइनल में जगह बनाई. मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात देकर पदक पक्का कर लिया है.

मंजू रानी

छठी सीड मंजू ने टॉप सीड उत्तर कोरियाई खिलाड़ी किम ह्यांग मी को 48 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से हराया. किम ने नई दिल्ली में आयोजित 2018 संस्करण में कांस्य पदक जीता था.

क्वार्टर फाइनल बाउट के बाद विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के जजों ने मंजू के पक्ष में 29-28, 30-27, 29-28, 28-29, 29-28 से फैसला सुनाया.

मंजू का सेमीफाइला में सामना किससे होगा, यह बुल्गारिया की स्वेदा एसेनोवा और थाईलैंड की चुथामाथ काकसात के बीच होने वाले मुकाबले के बाद तय हो पाएगा.

बता दें कि 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार की विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा. वह हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं. साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य जीता था लेकिन मैरी के लिए ये पहला मौका हो

Last Updated : Oct 10, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details