चेंगदू:श्रीजा अकुला और दीया चितले ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) अपने दोनों मैच हार गई. बत्रा के हार के कारण भारतीय महिला टीम को शनिवार को आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप (ITTF World Team Championship) के पहले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय पुरुष टीम ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया और ग्रुप दो के शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और विश्व में 44वें नंबर की बत्रा दुनिया की आठवें नंबर की यिंग हान के सामने नहीं टिक पाई. जर्मन खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 3-0 (11-3 11-1 11-2) से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.
विश्व की 77वें नंबर की श्रीजा ने इसके बाद अपने से अधिक रैंकिंग की नीना मित्तलहम को 3-0 (11-9 12-10 11-7) से हराकर भारत को वापसी दिलाई. इसके बाद विश्व में 122वें स्थान की दीया ने सबाइन विंटर पर कड़े मुकाबले में 3-1 (11-9 8-11 11-6 13-11) से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिला दी.