यरूसलमः भारत ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में फ्रांस को पराजित करके फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप (World Team Chess Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहले दोनों मुकाबलों में दोनों टीम बराबरी पर रही जिसके बाद ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 2.5- 1.5 के अंतर से जीत दर्ज की. भारत की जीत के नायक निहाल सरीन (Nihal Sareen) और एसएल नारायणन (SL Narayanan) रहे जिन्होंने क्रमश: जूल्स मौसर्ड और लॉरेंट फ्रेसिनेट को हराया.
भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती (Vidit Gujarati) ने फ्रांसीसी स्टार मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को 45 चाल में बराबरी पर रोका जबकि के शशिकिरण को मैक्सिमे लेगार्ड ने 55 चाल में पराजित किया. ऐसे में सरीन और नारायणन की जीत से भारत आगे बढ़ने में सफल रहा. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा. उज्बेकिस्तान ने यूक्रेन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है. इससे पहले शुरुआती मुकाबले में गुजराती ने लाग्रेव को जबकि नारायणन ने फ्रेसिनेट को हराया.