दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Team Chess : भारत ने फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह - विदित गुजराती

भारत ने फ्रांस को हराकर फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

India beat France to enter last four
World Team Chess

By

Published : Nov 24, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 1:08 PM IST

यरूसलमः भारत ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में फ्रांस को पराजित करके फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप (World Team Chess Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहले दोनों मुकाबलों में दोनों टीम बराबरी पर रही जिसके बाद ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 2.5- 1.5 के अंतर से जीत दर्ज की. भारत की जीत के नायक निहाल सरीन (Nihal Sareen) और एसएल नारायणन (SL Narayanan) रहे जिन्होंने क्रमश: जूल्स मौसर्ड और लॉरेंट फ्रेसिनेट को हराया.

भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती (Vidit Gujarati) ने फ्रांसीसी स्टार मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को 45 चाल में बराबरी पर रोका जबकि के शशिकिरण को मैक्सिमे लेगार्ड ने 55 चाल में पराजित किया. ऐसे में सरीन और नारायणन की जीत से भारत आगे बढ़ने में सफल रहा. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा. उज्बेकिस्तान ने यूक्रेन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है. इससे पहले शुरुआती मुकाबले में गुजराती ने लाग्रेव को जबकि नारायणन ने फ्रेसिनेट को हराया.

इसे भी पढ़ें- 7 दिसंबर से शुरू हो रही TPL की मेजबानी करेगा पुणे


सरीन और शशिकिरण ने अपनी बाजियां ड्रॉ खेली जिससे भारत ने यह मुकाबला 3-1 से जीता. फ्रांस ने हालांकि दूसरे मुकाबले में इसी अंतर से जीत दर्ज करके मैच को टाईब्रेकर तक खींचा. दूसरे मुकाबले में लाग्रेव ने गुजराती को जबकि फ्रेसिनेट ने नारायणन को हराया. सरीन और शशिकिरण ने फिर से अपनी बाजियां ड्रा खेली. अन्य मुकाबलों में स्पेन ने अजरबैजान और चीन ने पोलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 24, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details