चेंगडू:पुरुष टीम के गुरूवार को प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से हारने से विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (World Table Tennis Championship) में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया. चीन ने भारतीय टीम पर 3-0 की आसान जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. मानुष शाह को मानव ठक्कर की जगह उतारा गया और चीन ने तीसरे एकल में मानुष के सामने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी वांग चुक्विन को उतारा.
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप : पुरुष टीम चीन से हारी, भारतीय अभियान खत्म
भारतीय पुरुष टीम विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से हारकर बाहर हो गई है. चैम्पियनशिप (World Table Tennis Championship) में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया.
World Table Tennis Championship
हरमीत देसाई ने फैन झेनडोंग के खिलाफ शुरूआत की लेकिन उन्हें दुनिया के नंबर एक चीनी खिलाड़ी ने महज 15 मिनट में हरा दिया. चीनी खिलाड़ी ने 11-2, 11-9, 11-5 से जीत हासिल की. कई बार के ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी मा लोंग ने जी साथियान को 14-12, 11-5, 11-0 से हराया. वांग चुक्विन ने मानुष को तीसरे एकल में 11-4, 11-5, 11-6 से पराजित किया.
(पीटीआई-भाषा)