दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एकल क्वालीफायर्स: मनिका और सुतिर्था जीते, शरत और साथियान हारे - table tennis world qualifiers

मनिका ने बुल्गारिया की मारिया योवकोवा पर 11-5 11-7 11-4 11-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की. वहीं सुतिर्था मुखर्जी को लिसा लुंग ने चौथे गेम में टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 11-3 11-5 11-7 12-10 से मुकाबला अपने नाम किया.

world singles qualifier: Manika batra and sutirtha advances, sharath kamal and sathiyan losses
world singles qualifier: Manika batra and sutirtha advances, sharath kamal and sathiyan losses

By

Published : Mar 14, 2021, 10:25 PM IST

दोहा : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने की कोशिश के तहत विश्व एकल क्वालीफायर्स के महिला नॉकआउट चरण के शुरुआती दौर में रविवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की.

मनिका ने बुल्गारिया की मारिया योवकोवा पर 11-5 11-7 11-4 11-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की.

मुखर्जी को लिसा लुंग ने चौथे गेम में टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 11-3 11-5 11-7 12-10 से मुकाबला अपने नाम किया.

पुरुष एकल के शुरुआती दौर के मैचों में शरत कमल और जी साथियान को इटली के खिलाड़ियों के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

साथियान को मिहाई बोबोसिया ने 11-7 11-6 11-8 11-5 से हराया जबकि शरत को नियागोल स्तोयानोव ने कड़े मुकाबले में 11-9 6-11 8-11 4-11 11-8 10-12 से परास्त किया.

इस टूर्नामेंट से चार पुरूष और पांच महिला खिलाड़ियों को ओलंपिक का कोटा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details