दुबई :भारतीय पैरा एथलीट्स-प्रवीण कुमार और निशाद कुमार ने यहां 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ नया एशियाई रिकॉर्ड भी कायम कर लिया.
अंतिम दिन शनिवार को ऊंची कूद एथलीट प्रवीण और निशाद को मिले स्वर्ण पदकों के साथ ही भारत ने कुल 23 पदकों के साथ चैंपियनशिप का समापन किया. भारत ने अंतिम दिन तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता.
थाईलैंड 34 पदकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि तुर्की, केन्या और भारत ने 23-23 पदक अपने नाम किए. मेजबान यूएई को दो रजत सहित 14 पदक मिले.
तीसरे दिन भारतीय भाला फेंक एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के बाद ऊंची कूद के एथलीटों से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने निराश नहीं किया.
18 साल के प्रवीण ने 2.05 मीटर की कूद के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया और पुरुषों के एफ42/44/64 इवेंट में स्पर्ण पदक अपने नाम किया. प्रवीण हमवतन और पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता शरद कुमार (1.76 ) और हमादा हसन 1.76 मीटर से आगे रहे.
उनके अलावा पहले ही भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके निशाद ने अपना व्यक्तिगत बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 2.06 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण जीता और टी46/47 इवेंट में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले, सिमरन ने महिलाओ की टी13 इवेंट में 400 मीटर में रजत पदक पर कब्जा जमाया. उन्होंने 1:01.56 मिनट में फिनिश लाइन क्रॉस किया. सिमरन टी13 के महिलाओं की 100 मीटर में पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी है.