दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड नंबर-1 स्विएटेक कंधे की परेशानी के कारण बर्लिन इवेंट से हटीं - ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट

21 साल की खिलाड़ी इगा स्विएटेक लगातार 35 मैचों से अजेय हैं. उन्होंने कहा, मैं विंबलडन के लिए तरो-ताजा होने और आराम पर ध्यान केंद्रित करूंगी.

tennis news  Berlin Event  iga swiatek  World No 1  shoulder problem  इगा स्विएटेक  ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट  आराम
Iga swiatek

By

Published : Jun 11, 2022, 2:51 PM IST

बर्लिन:शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने कंधे की समस्या के कारण अगले सप्ताह होने वाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट से नाम वापस लेते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें विंबलडन से पहले आराम करने की जरूरत है.

हाल ही में फ्रेंच ओपन के खिताब को दूसरी बार जीतने वाली स्विएटेक से पहले रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज एनेट कोंटावेइट और पाउला बडोसा के अलावा पूर्व नंबर एक नाओमी ओसाका भी टूर्नामेंट से हट गई हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानानंदा ने नार्वे शतरंज ओपन का खिताब जीता

स्विएटेक ने ट्विटर पर लिखा कि वह, वह बार-बार कंधे में परेशानी का सामना कर रही हैं और इसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना होगा. उन्होंने कहा, मैं विंबलडन के लिए तरो-ताजा होने और आराम पर ध्यान केंद्रित करूंगी. यह 21 साल की खिलाड़ी लगातार 35 मैचों से अजेय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details