दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व के नंबर-1 गोल्फर डस्टिन जॉनसन पाएं गए कोविड पॉजिटिव,

पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर ने बयान में कहा कि डस्टिन जॉनसन ने अधिकारियों को बताया कि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने एक अन्य परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है.

Dustin Johnson
Dustin Johnson

By

Published : Oct 14, 2020, 6:28 PM IST

लास वेगास: विश्व के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है जिसके कारण उन्हें शैडो क्रीक में होने वाले सीजे कप से हटना पड़ा.

पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर ने बयान में कहा कि जॉनसन ने अधिकारियों को बताया कि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने एक अन्य परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है.

डस्टिन जॉनसन

जॉनसन अभी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. पहली बार फेडएक्स कप जीतने के बाद उन्हें पीजीए टूर का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था. उन्होंने पिछले महीने यूएस ओपन में भाग लेने के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है.

डस्टिन जॉनसन

जॉनसन ने बयान में कहा, "निश्चित तौर पर मैं काफी निराश हूं. मैं इस सप्ताह खेलने को लेकर तैयार था लेकिन अब मुझे जल्द से जल्द वापसी करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details