वुहान: भारत के आनंदन गुणासेकरन ने विश्व मिलिट्री खेलों के दिव्यांग इवेंट में भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाए. आनंदन ने पुरुषों की 100 और 400 मीटर आईटी1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा में 12 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
पेरू के कासस जोस ने 12.65 सेकेंड के समय के साथ इस स्पर्धा का रजत और कोलंबिया के फरजारडो पाडरे टीओडिसेलो ने 12.72 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
32 वर्षीय आनंदन ने इसके बाद 400 मीटर में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 53.35 सेकेंड के समय के साथ दिन का स्वर्ण पदक हासिल किया. कोलंबिया के टीओडिसेलो ने रजत और रानकिन माइकल ने कांस्य पदक हासिल किया.