दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Junior Swimming Championships: अपेक्षा फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं - अपेक्षा पहली भारतीय महिला बनीं

अपेक्षा फर्नांडीस (Apeksha Fernandes) ने विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में दो मिनट 19.14 सेकंड का समय निकाला और वह आठ तैराकों में अंतिम स्थान पर रहीं. अपेक्षा ने इससे पहले क्वालीफाइंग में दो मिनट 18.18 सेकंड का समय निकालकर अपने ही 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' में सुधार किया.

World Junior Swimming Championships  Apeksha became the first Indian woman  Apeksha finished eighth in the final  Apeksha Fernandes  विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप  अपेक्षा फर्नांडीस  अपेक्षा पहली भारतीय महिला बनीं  अपेक्षा फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं
Apeksha Fernandes

By

Published : Sep 1, 2022, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: अपेक्षा फर्नांडीस (Apeksha Fernandes) विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप (World Junior Swimming Championships) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वह पेरू के लीमा में चल रही प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा (200m butterfly event) के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं.

इस 17 साल की भारतीय तैराक ने बुधवार को फाइनल में दो मिनट 19.14 सेकंड का समय निकाला और वह आठ तैराकों में अंतिम स्थान पर रहीं. अपेक्षा ने इससे पहले क्वालीफाइंग में दो मिनट 18.18 सेकंड का समय निकालकर अपने ही 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' में सुधार किया और फाइनल में जगह बनाई. वह किसी विश्व प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 18.39 सेकंड था जो उन्होंने जून में बनाया था, लेकिन अभी इसे भारतीय तैराकी महासंघ से मान्यता मिलने का इंतजार है. तैराकी में किसी समय को राष्ट्रीय रिकॉर्ड तभी माना जाता है जब इसे राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो. अन्य प्रतियोगिताओं में निकाले गए समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें:INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

इस बीच पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा (200m freestyle event) में भारत के वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए जबकि संभव रामा राव (Sambhavv Rama Rao) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. उन्होंने एक मिनट 55.71 सेकंड का समय लिया और वह 27वें नंबर पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details