सिटगेस:डी हरिका और आर वैशाली की जीत की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए के अपने पहले मैच में अजरबैजान से 2-2 से ड्रॉ खेला.
कोनेरू हंपी की गैरमौजूदगी में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले बोर्ड में गुनाय मामादजादा को हराया.
युवा स्टार आर प्रग्नानंदा की बहन युवा आर वैशाली ने चौथे बोर्ड में गुल्नार मामादोवा को हराकर भारत को एक और अंक दिलाया.