नई दिल्ली:वर्ल्ड शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने हंस नीमन (Hans Niemann) पर चीटिंग (Cheating) करने का आरोप लगाया है. कार्लसन (Magnus Carlsen) ने साथी ग्रैंडमास्टर हंस नीमन (Hans Niemann) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ऐसे किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नहीं खेलेंगे जो इस तरह के गलत काम में लिप्त हो.
कार्लसन ने सोमवार देर रात बयान जारी किया जिससे एक हफ्ते पहले वह जूलियस बेयर जेनरेशन कप (Julius Baer Generation Cup) में इस अमेरिकी के खिलाफ सिर्फ एक चाल के बाद मुकाबले से हट गए थे. इससे पहले नॉर्वे के 31 साल के कार्लसन नीमन के खिलाफ हैरान करने वाली हार के बाद सेंट लुई में सिंकफील्ड कप से भी हट गए थे.
कार्लसन ने लिखा, मेरा मानना है कि नीमन ने हाल के समय में बहुत अधिक धोखेबाजी की है, जितना उसने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है उससे भी अधिक. उन्होंने कहा, उसकी प्रगति असामान्य रही है और सिंकफील्ड कप में हमारी बाजी के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि वह बिलकुल भी तनाव में नहीं है और यहां तक कि अहम लम्हों पर खेल पर पूरी तरह से ध्यान भी केंद्रित नहीं कर रहा था. उसने काले मोहरों से खेलते हुए मुझे ऐसे हराया जैसे बहुत कम लोग कर सकते हैं.