नई दिल्ली: रूस में होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप के पुरुष और महिला पदक विजेताओं को अगले साल होने वाले पहले ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीमों में सीधे प्रवेश मिलेगा.
भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने 2020 टोक्यो खेलों के लिए आधिकारिक चयन योजना तैयार कर ली है.
बीएफआई के आला अधिकारियों, कोचिंग स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों के बीच हुई बैठक के दस्तावेजों के अनुसार,"एआईबीए (पुरुष) विश्व चैंपियनशिप 2019 के पदक विजेताओं को सीधे चीन में होने वाले पहले ओलंपिक क्वालीफायर में प्रवेश मिलेगा."
इसमें कहा गया है,"चयन पात्रता (महिला) एआईबीए विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण/रजत पदक विजेता को सीधे चीन में पहले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भेजा जाएगा."
पुरुष प्रतियोगिता की शुरुआत नौ सितंबर से एकातेरिनबर्ग में होगी जबकि महिला टूर्नामेंट तीन अक्टूबर से रूस के ही उलान-उदे में होगा.