World Boxing Championship: पंघाल, मनीष कौशिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - अमित पंघाल
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अमित पंघाल ने तुर्की के बातूहान सीफ्की को और मनीष कौशिक ने मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
World Boxing Championship
एकातेरिनबर्ग: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने मंगलवार को पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:39 PM IST