हैदराबाद:बॉक्सर निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हर तरफ सुर्खियों में हैं. निकहत ये उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं. निकहत ने गुरुवार (19 मई) को इस्तांबुल में 52 किलोग्राम कैटेगरी में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेंं थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को हराया था. जीत के बाद निकहत ने ट्वीट किया, सालों की मेहनत और लगन से मंजिल मिल गई. ये जीत देश को समर्पित. हमने एक साथ मिलकर ये कर दिखाया.
बताते चलें, निकहत की जीत पर देश भर से लोगों ने उन पर खूब सारा प्यार लुटाया. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, लेकिन पाकिस्तानियों के बधाई संदेशों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतह ने निकहत की जीत पर ट्वीट कर कहा, मेरी तरह की मुस्लिम. मिलिए चैंपियन बॉक्सर भारत की निकहत जरीन से.
वहीं, पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट करते हुए कहा, शाबाश, निकहत जरीन.
अहमद नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, भारत खेल और संस्कृति के जरिए दुनिया भर में सफलतापूर्वक अपनी सॉफ्ट पावर को दिखा रहा है. पाकिस्तान को भी अपनी सॉफ्ट पावर पर ध्यान देना चाहिए.
आरफा साबिर नाम की पाकिस्तानी यूजर ने निकहत को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान से बधाई, दुनिया भर की महिलाओं को, खासकर इस उपमहाद्वीप की महिलाओं को और ताकत मिले. एक दूसरे ट्वीट में आरफा ने लिखा, मैं चाहती हूं कि पाकिस्तानी लड़कियां भी इसी तरह कामयाब हों. हालांकि, निकहत को बधाई देने पर कई पाकिस्तानियों ने आपत्ति भी जताई.
मोहम्मद उजैर नाम की एक यूजर ने लिखा, ठीक है लेकिन निकहत भारतीय हैं. इसलिए हमें बहुत खुश नहीं होना चाहिए. हमें इन्हें बहुत प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.
हेसी रॉक नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, हैदर अली ने पैरालंपिक में पिछले साल गोल्ड मेडल जीता, लेकिन पत्रकार हामिद मीर ने उनके बारे में ट्वीट नहीं किया, क्योंकि वो भारत से नहीं थे. कई लोगों ने हामिद मीर को देशद्रोही तक करार दे दिया.
तेलंगाना के निजामाबाद के मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्लिम बॉक्सर निकहत का कहना है कि बॉक्सिंग में इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें हर बाधा को पार किया. वह कहती हैं, मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी और हर बाधा पार करनी पड़ी. यहां तक कि लोगों के ये ताने भी सुनने पड़े कि बॉक्सिंग महिलाओं के बस की बात नहीं है. मुझे लोगों को यह बताना पड़ा कि मेरे चेहरे को कुछ नहीं होगा और बॉक्सिंग से मेरी सुंदरता कम नहीं होगी.