कोपेनहेगन (डेनमार्क) : सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष युगल के स्वर्ण पदक विजेता, दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई लियो रोली कारनांडो और डैनियल मार्थिन को तीन गेमों में 21-15, 19-21, 21-9 से हराया. इस स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता यह भारतीय जोड़ी अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने की उम्मीद कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर महिला युगल जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली के लिए उम्मीदें खत्म हो गईं, जिन्होंने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पहला कांस्य पदक जीतकर गोल्ड जीतने की उम्मीद जगाई थी. गायत्री और त्रिशा प्री-क्वार्टर फाइनल मैच चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी चेन किंग चेन और जिया यी फैन से केवल 42 मिनट में 14-21, 9-21 से हार गईं.
सात्विक-चिराग का धमाल
पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में, सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 12-10 से नियंत्रण हासिल कर लिया और 17-11 की बढ़त बना ली. उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया.