मोनाको: अमेरिकी धावक ब्लैक लीपर को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है क्योंकि माना गया है कि उनके दो कृत्रिम पांवों का उन्हें अनुचित लाभ मिल सकता है.
लीपर अपने कृत्रिम पांवों के कारण अस्वाभाविक तौर पर लंबे कद के हो जाते हैं और विश्व एथलेटिक्स के समीक्षा पैनल ने भी सोमवार को यह बात स्वीकार की. पैनल ने कहा कि इसके कारण उन्हें ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.