दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स ने लीपर को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से रोका - ब्लैक लीपर

लीपर अपने कृत्रिम पांवों के कारण अस्वाभाविक तौर पर लंबे कद के हो जाते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विश्व एथलेटिक्स ने उन्हें ओलंपिक में भाग लेने से रोका है.

Blake Leeper
Blake Leeper

By

Published : Apr 27, 2021, 2:01 PM IST

मोनाको: अमेरिकी धावक ब्लैक लीपर को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है क्योंकि माना गया है कि उनके दो कृत्रिम पांवों का उन्हें अनुचित लाभ मिल सकता है.

लीपर अपने कृत्रिम पांवों के कारण अस्वाभाविक तौर पर लंबे कद के हो जाते हैं और विश्व एथलेटिक्स के समीक्षा पैनल ने भी सोमवार को यह बात स्वीकार की. पैनल ने कहा कि इसके कारण उन्हें ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला ISSF विश्व कप नहीं होगा

पिछले अक्टूबर में खेल पंचाट ने विश्व एथलेटिक्स के उस निर्णय को सही ठहराया था जिसमें कहा गया था कि लीपर को अपने कृत्रिम पांवों के कारण मिली अतिरिक्त लंबाई से अन्य सक्षम धावकों की तुलना में प्रतिस्पर्धा के दौरान लाभ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details