दोहा : भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद शनिवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा की हीट-3 में सातवां स्थान हासिल किया.
इस तरह वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. अपने हीट में दुती ने 11.48 सेकेंड का समय निकाला. कुल आठ खिलाड़ी हीट में थीं. हर हीट में शीर्ष-3 खिलाड़ी और हर हीट से चौथा श्रेष्ठ समय निकालने वाली एक एथलीट सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : दुती चंद ने किया निराश, सेमीफाइनल के लिए नहीं कर सकीं क्वालीफाई - धाविका दुती चंद
दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर सपर्धा हीट-3 में दुती चंद ने सातवां स्थान हासिल किया. वो समीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं.
DUTEE
यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- वो एक लय में खेलने वाले खिलाड़ी हैं
रियो ओलम्पिक विजेता जमैका की इलेने थॉमस ने 11.14 सेकेंड का समय निकाल हीट में पहला स्थान हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:22 AM IST