दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप(1500 मीटर): पीयू चित्रा सेमीफाइनल से चूकीं - विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पीयू चित्रा 1500 मीटर रेस में हीट-2 में आठवें स्थान पर रहीं. इसके बावजूद वे सेमीफाइनल में नहीं जा सकीं.

PU Chitra

By

Published : Oct 2, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:40 PM IST

दोहा: भारत की महिला धाविका पीयू चित्रा बुधवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर रेस में हीट-2 में आठवें स्थान पर रहीं. चित्रा ने हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं जा सकीं.

चित्रा ने चार मिनट 11.10 सेकेंड का समय लिया जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चार मिनट 11.55 सेंकेंड (पिछले साल गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में) से बेहतर है.

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पीयू चित्रा

वे दूसरे हीट मे आठवें और कुल 35 धावकों में 30वें स्थान पर रहीं. तीनों हीट के शीर्ष छह खिलाड़ियों और उसके बाद के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया.

चौबीस साल की चित्रा ने अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में इसी ट्रैक पर चार मिनट 14.56 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था. नीदरलैंड की हसन सिफान चार मिनट 03.88सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं. वे मौजूदा टूर्नामेंट में 10 हजार मीटर में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details