यूजीन:ओरेगन में चल रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार की सुबह भारत को निराशा हाथ लगी. भारत के अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल इवेंट में 11वें स्थान पर रहे. फाइनल इवेंट में उन्होंने 8: 31:75 का समय निकाला. इस रेस को मोरक्को के सोफियान बक्काली ने जीता. उन्होंने 8:25: 13 का समय निकालकर गोल्ड पर कब्जा किया. अविनाश साबले तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में भारत का प्रतिनिधित्व करते है. इन्होंने कई पुराने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अविनाश टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारत के लिए खेल चुके हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भी अविनाश ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन वहां पदक नहीं जीत पाए.
World Athletics Championship 2022: भारत के अविनाश साबले पदक से चूके - अविनाश साबले
अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल इवेंट में 11वें स्थान पर रहे. फाइनल इवेंट में उन्होंने 8: 31:75 का समय निकाला.
![World Athletics Championship 2022: भारत के अविनाश साबले पदक से चूके Athletics news World Athletics Championship 2022 Avinash Sable misses out on medal वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अविनाश साबले फाइनल इवेंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15863519-thumbnail-3x2-sable.jpg)
Avinash Sable
इससे पहले उन्होंने 16 जुलाई को क्वालिफिकेशन राउंड में 8:18.75 का वक्त निकालते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. पिछले महीने प्रतिष्ठित डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहते हुए उन्होंने 8:12.48 का वक्त निकालते हुए नेशनल रिकार्ड ब्रेक किया था. अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज 5000 मीटर स्टीपलचेज के साथ हाफ मैराथन में भी दौड़े हैं. 3000 मीटर नेशनल रिकॉर्ड भी अविनाश के नाम है जो 8 मिनट 12 सेकेंड का है.
यह भी पढ़ें:लकवे के भय से कॉमनवेल्थ गेम्स तक, प्रेरक रहा है सुमीत का सफर