दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's World Boxing: अगले दौर में पहुंचीं शिक्षा, जेस्मीन और अनामिका - IBA Women's World Boxing Championships

भारतीय मुक्केबाज शिक्षा, जेस्मीन और अनामिका ने इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें सीजन में प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दमखम दिखाया.

Women's World Boxing  भारतीय मुक्केबाज शिक्षा  महिला वर्ल्ड मुक्केबाजी  जेस्मीन  अनामिका  इस्तांबुल  आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  प्री-क्वार्टर फाइनल  Indian Boxer Shiksha  Jasmine  Anamika  Istanbul  IBA Women's World Boxing Championships  Pre-quarterfinals
Women's World Boxing

By

Published : May 13, 2022, 3:18 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाज शिक्षा (54 किग्रा), जेस्मीन (60 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) ने इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें सीजन में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दमखम दिखाया. जानकारी के अनुसार, र्अजेटीना के हेरेरा मिलाग्रोस रोसारियो का सामना करने वाली शिक्षा ने गुरुवार को आराम से जीत हासिल करने के लिए शानदार कौशल का प्रदर्शन किया. प्री-क्वार्टर फाइनल में शिक्षा का अगला मुकाबला रविवार को मंगोलिया की ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा.

भिवानी की रहने वाली जेस्मिन को थाईलैंड की दो बार की यूथ एशियन चैंपियन बुआपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने के लिए कुछ समय लिया और अंतिम दो राउंड में जोरदार वापसी करते हुए 4-1 से जीत हासिल की. जेस्मिन रविवार को राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस से भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ें:इटालियन ओपन: डी मिनौर को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

अनामिका रोमानिया की यूजेनिया एंगेल के खिलाफ मैट पर उतरी थी, दोनों मुक्केबाजों ने जबरदस्त मुक्कों का आदान-प्रदान किया, लेकिन अनामिका ने अपने तेज फुटवर्क और मूवमेंट से विरोधी पर जमकर हमला किया. रोहतक की मुक्केबाज ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की. अनामिका का अगला मुकाबला रविवार को विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा. इस साल का आयोजन आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप की 20वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है, जो 20 मई तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:ईशा सिंह और सौरभ चौधरी ने मिश्रित टीम पिस्टल में स्वर्ण जीता

दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (81 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) शुक्रवार को अपने-अपने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले खेलेंगी. साल 2019 में रूस में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भारतीय मुक्केबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details