नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाज शिक्षा (54 किग्रा), जेस्मीन (60 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) ने इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें सीजन में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दमखम दिखाया. जानकारी के अनुसार, र्अजेटीना के हेरेरा मिलाग्रोस रोसारियो का सामना करने वाली शिक्षा ने गुरुवार को आराम से जीत हासिल करने के लिए शानदार कौशल का प्रदर्शन किया. प्री-क्वार्टर फाइनल में शिक्षा का अगला मुकाबला रविवार को मंगोलिया की ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा.
भिवानी की रहने वाली जेस्मिन को थाईलैंड की दो बार की यूथ एशियन चैंपियन बुआपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने के लिए कुछ समय लिया और अंतिम दो राउंड में जोरदार वापसी करते हुए 4-1 से जीत हासिल की. जेस्मिन रविवार को राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस से भिड़ेंगी.
यह भी पढ़ें:इटालियन ओपन: डी मिनौर को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव