नई दिल्ली:इस्तांबुल में अगले महीने होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को बुधवार को खेल की संचालन संस्था एआईबीए (विश्व मुक्केबाजी महासंघ) ने मार्च 2022 तक के लिये स्थगित कर दिया.
एआईबीए ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है और ऐसे में वह प्रतियोगिता के आयोजन का जोखिम नहीं उठा सकता है.
जैसा पीटीआई ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला बेलग्रेड में पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान ही तय कर लिया गया था क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कई देश तुर्की की यात्रा करने के लिये तैयार नहीं थे.
एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे गये पत्र में कहा, "इस तरह से एआईबीए के निदेशक बोर्ड ने तुर्की राष्ट्रीय महासंघ की सहमति से महिला विश्व चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया."