दिल्ली

delhi

Tata Steel Chess India: पहली बार टाटा स्टील शतरंज में शामिल होगी महिला टीम, बराबर होगी पुरस्कार राशि

By

Published : Aug 11, 2022, 12:11 PM IST

टाटा स्टील चेस इंडिया में पुरुषों के टूर्नामेंट की तरह महिलाओं के वर्ग में भी वही रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप होंगे. हंपी, हरिका और वैशाली उस टीम में शामिल थी जिसने 44वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था.

Tata Steel Chess India  Chess Tournament  Womens tournament will be held in Tata Steel Chess for the first time  prize money will be equal in Tata Steel Chess India tournament  koneru humpy  Harika Dronavalli  vaishali  टाटा स्टील चेस इंडिया  पहली बार टाटा स्टील शतरंज में होगा महिलाओं का टूर्नामेंट  चेस टूर्नामेंट में बराबर होगी पुरस्कार राशि  हरिका द्रोणवल्ली  कोनेरू हंपी  वैशाली
Tata Steel Chess India

चेन्नई: टाटा स्टील शतरंज में पहली बार महिला टीम भी शिरकत करेगी. जानकारी के मुताबिक भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी (Koneru Humpy), हरिका द्रोणवल्ली (Harika Dronavalli) और आर वैशाली (Vaishali) इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. बता दें, ‘टाटा स्टील चेस इंडिया’ (Tata Steel Chess India) टूर्नामेंट में पहली बार महिलाओं की टीमों को जगह दी है. यह शतरंज टूर्नामेंट कोलकाता में 29 नवंबर से चार दिसंबर तक खेला जायेगा. महिला और पुरूष वर्गों दोनों के लिए समान पुरस्कार राशि दी जायेगी.

आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा अन्य महिला ग्रैंडमास्टर में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक और मारिया मुजीचुक, जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे और पोलैंड की अलीना काशलिंस्काया ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. हंपी, हरिका और वैशाली उस टीम में शामिल थी जिसने हाल में समाप्त हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था. पुरुषों के टूर्नामेंट की तरह महिलाओं के वर्ग में भी वही रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details