नई दिल्ली : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 का आयोजन जापान के काकामिगाहारा में किया जा रहा है. हॉकी एशिया कप में सोमवार 5 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बाजी मार ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 2-1 करारी शिकस्त दी है. भारत की इस जीत में खिलाड़ी मुमताज खान और दीपिका ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब इस जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. मंगलवार 6 जून को इस टूर्नामेंट के पूल ए में भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ उतरेगा.
इस हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को भारत और मलेशिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मलेशिया महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी डियान नाजेरी ने मुकाबले के दौरान छठे मिनट पर शानदार गोल दागकर टीम को शुरुआती मजबूती दिलाई. लेकिन इसके बाद इंडियन हॉकी प्लेयर मुमताज खान ने आक्रामक रवैया अपनाया और मैच में 10वें मिनट पर मुमताज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले में एक-एक से बराबरी कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने एक और शानदार गोल दागकर मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली थी. इस मैच में इंडिया की दीपिका ने बेहतरीन दूसरा गोल किया. इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंडिया ने उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी हार दी थी.