दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women Hockey Team South Africa Tour : सविता पुनिया की कप्तानी में फिर दिखेगा जलवा, विश्व की नंबर 1 टीम से होगा मुकाबला - नवनीत कौर

भारतीय महिला हॉकी टीम में इस बार चार खिलाड़ी झारखंड से हैं. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) पिछले साल जून में बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021-22 मैच के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रही हैं.

Women's Hockey team led by Savita punia left for South Africa Tour
Women's Hockey team

By

Published : Jan 14, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 2:17 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान सविता पुनिया के नेतृत्व में सात मैचों की सीरीज खेलने के लिए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई है. टीम को केपटाउन में 16 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैच खेलने हैं. इसके बाद भारतीय टीम 23 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों में वर्ल्ड नंबर 1 नीदरलैंड से भिड़ेगी.

विश्व की नंबर 1 टीम से भिड़ेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड दुनिया की बेहतरीन टीमें हैं जिनके खिलाफ भारतीय टीम अपना दमखम दिखायेगी. साउथ अफ्रीका जाने से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया (Savita Punia) ने कहा, 'साउथ अफ्रीका में खेलने से टीम का काफी फायदा होगा. दोनों टीम ताकतवर हैं और हम उनके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. इन टीमों के साथ खेलने से एशियाई खेलों और पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम अपनी कमजोरी और ताकत परखेगी.

सविता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
कप्तान ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच हमें अपने खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे. साथ ही उन क्षेत्रों की पहचान भी करेंगे जिनमें हम कमी कर रहे हैं. हम इस दौरे के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. साल 2022 में हॉकी के एक अच्छे वर्ष के बाद खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हम सीजन की अच्छी शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं.' उप कप्तान नवनीत कौर (Navneet Kaur) ने विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें- Amit Rohidas International Goal : अमित रोहिदास कर चुके हैं इतने गोल, ओडिशा सरकार देगी ईनाम

नवनीत ने कहा, 'हमने SAI, बेंगलुरु में शिविर में देखा है कि भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत की है. उनके पास इस बार घर में विश्व कप जीतने का मौका है. उन्होंने कहा, 'हम साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी. भारतीय महिला टीम ने साल 2022 के अंत में महिला नेशंस कप में मेजबान स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब जीता था. इस खिताब के साथ ही टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया था.

Last Updated : Jan 14, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details